संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रीय सूड़ी समाज के पदाधिकारी ने किया मां तारा का दर्शन

चित्र
#Tarapith : मां तारा के दरबार में हाजिरी लगाते हुए राष्ट्रीय सुडी समाज गिरिडीह जिलाध्यक्ष कार्तिक मंडल, साथ में समाज के दशरथ प्रसाद जी, श्री शनिचर मंडल, भुवनेश्वर मंडल ,दिवाकर द्विवेदी,राज कुमार मंडल, विनोद मंडल, तथा अन्य लोग,देश में समाज को आगे ले जाने की कामना करते हुए।