दुमका पाकुड़ मुख्य सड़क चितलो के समीप सोमवार को मोटरसाइकिल व अज्ञात वाहन के आमने सामने की टक्कर से मोटरसाइकिल में सवार में एक महिला की मौत
लिट्टीपाड़ा पाकुड़। थाना क्षेत्र के दुमका पाकुड़ मुख्य सड़क चितलो के समीप सोमवार को मोटरसाइकिल व अज्ञात वाहन के आमने सामने की टक्कर से मोटरसाइकिल में सवार में एक महिला की मौत हो गई वही महिला की पति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लिट्टीपाड़ा के सप्ताहिक हटिया से प्रधान सोरेन 32 व पत्नी मरंगमय मरांडी 27 अपने बाईक से अपना घर सुरजबेडा जा रहा था की अचानक चितलो के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया जिससे मरांगमय मरांडी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही पति प्रधान सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रतियक्ष दर्शी ने इसकी सूचना थाना को दिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिषेक राय, एसआई शंभू पंडित, एएसआई परशुराम सिंह सहित पूरे पुलिस बल पहुंचकर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा लाए जहां डॉक्टरों ने मरांगमय मरांडी 27 को मृत घोषित कर दिया वही गंभीर रूप से घायल प्रधान सोरेन 32 को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु पाकुड़ रेफर कर दिया। वही इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया। थाना प्रभारी ने बताया की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not entering any spam link in the comment box.