टाटा स्टील में ठेका कर्मी की मौत,10 लाख मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन
यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव और परिजनों ने आश्रित को नौकरी देने की मांग की
टाटा स्टील की ठेका कंपनी मानसरोवर लॉजिस्टिक के कर्मचारी जगजीत सिंह (40 वर्ष) की ड्यूटी करते समय मृत्यु हो गई. इसकी सूचना मिलने पर यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव राजीव पांडेय और मृतक के परिजन टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजन को 10 लाख रुपए मुआवजा देने और आश्रित को नौकरी देने की मांग की, लेकिन प्रबंधन के लोग कुछ नहीं बोल रहे हैं. इसके विरोध में सबने प्रदर्शन किया. राजीव पांडेय ने बताया कि घटना रविवार की है, लेकिन ठेका कंपनी के अधिकारी दुर्घटना की पूरी जानकारी नहीं दे रहे हैं.
Bahut khub
जवाब देंहटाएं