26वीं जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपर्णा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपने प्रदर्शन से पदकों की भरमार

 


26वीं जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपर्णा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपने प्रदर्शन से पदकों की भरमार ,विधायक राज सिन्हा के हाथों हुए सम्मानित एवं विद्यालय को मिला सर्वश्रेष्ठ अनुशासित विद्यालय का अवार्ड



धनबाद : जगजीवन नगर स्थित अंबेडकर स्कूल में 26वीं ताइक्वांडो जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें अपर्णा पब्लिक स्कूल के छात्र खेल शिक्षिका आरती सिंह एवं मैनेजर रौशन गुप्ता के साथ स्कूल के छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया ।विद्यालय के छात्रों ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बल पर 12 स्वर्ण पदक ,2 रजत पदक एवं 1 कांस्य पदक अर्जित किया ।पदक प्राप्त किए छात्रों को धनबाद के विधायक राज सिन्हा के द्वारा सम्मानित किया गया ।छात्रों के साथ -साथ खेल शिक्षिका आरती सिंह को बुके देकर सम्मानित किया गया ।पदक प्राप्त करने वाले छात्रों में साकेत सिंह चौधरी(स्वर्ण एवं रजत पदक),हर्ष कुमार (स्वर्ण पदक),रणवीर सिंह(स्वर्ण पदक),राजवीर सिंह(स्वर्ण पदक ),कृष कुमार(स्वर्ण एवं रजत पदक ),पंकज कुमार (स्वर्ण एवं कांस्य पदक),आदित्य कुमार(स्वर्ण पदक),मधुसूदन तिवारी(स्वर्ण पदक),शुभम पांडेय(स्वर्ण पदक),पुष्पांजलि सिंह(स्वर्ण पदक),जैनी कुमारी(स्वर्ण पदक प्रमुख थे।जिलास्तरीय प्रतियोगिता में अपर्णा पब्लिक स्कूल को सर्वश्रेष्ठ अनुशासित  विद्यालय के  अवार्ड से सम्मानित किया गया ।प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले  छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए विद्यालय के निदेशक एस. आर. मोदगिल एवं मैनेजमेंट सदस्य के. के.सिंह उपस्थित थे ।समस्त अपर्णा परिवार ने खेल शिक्षिका आरती सिंह एवं  मैनेजर रौशन गुप्ता एवं स्वर्ण ,रजत एवं कांस्य पदक से सम्मानित छात्रों को बधाई दी है ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राष्ट्रीय सूड़ी समाज के पदाधिकारी ने किया मां तारा का दर्शन

दुमका पाकुड़ मुख्य सड़क चितलो के समीप सोमवार को मोटरसाइकिल व अज्ञात वाहन के आमने सामने की टक्कर से मोटरसाइकिल में सवार में एक महिला की मौत

टाटा स्टील में ठेका कर्मी की मौत,10 लाख मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन