रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इरफान अंसारी समेत 8 उग्रवादी AK-56 के साथ गिरफ्तार...

 

Ranchi Jharkhand Police


रांची पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर टीपीसी के 8 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इसमें इरफान अंसारी, अफरोज अंसारी ,एजाज अंसारी,अरशद अली, अब्दुल्ला आलम, इकराम उल अंसारी, जमील खान, मैनुल अंसारी  शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से AK-56 राइफल समेत तीन पिस्टल, 10 गोलियां, 162000 लाख रुपये नगद, फायरिंग में इस्तेमाल गाड़ी, 10 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. एसएसपी सुरेंद्र झा ने बताया कि कांके इलाके में कुछ दिन पहले जमीन कारोबारी बबलू मुंडा पर जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले के पीछे टीपीसी के उग्रवादियों का नाम सामने आया था. घटना के दिन उग्रवादियों ने एक बोलेरो गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बोलेरो का सत्यापन किया गया और मामले की जांच की गई तो पता चला कि बोलेरो कांटा टोली स्थित एक गैरेज में रखा हुआ है. पुलिस गैरेज मालिक के पास पहुंची तो पता चला कि वहां काम करने वाले मैकेनिक इकराम उल अंसारी 29 सितंबर को शादी में जाने की बात बोलकर गाड़ी को लेकर गया था. पुलिस ने इकरामुल को पकड़ा तो पता चला कि इरफान अंसारी के कहने पर उसने गाड़ी लाई थी. इसके बाद एकरामुल के निशानदेही पर शहर के अलग-अलग इलाकों से 8 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में उन्होंने स्वीकार किया है कि बबलू मुंडा की हत्या के नियत से वह आए थे. इसके बदले उन्हें टीपीसी के उग्रवादी भीखन के द्वारा ak-56 और 10 लाख रुपए दिया गया था.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राष्ट्रीय सूड़ी समाज के पदाधिकारी ने किया मां तारा का दर्शन

दुमका पाकुड़ मुख्य सड़क चितलो के समीप सोमवार को मोटरसाइकिल व अज्ञात वाहन के आमने सामने की टक्कर से मोटरसाइकिल में सवार में एक महिला की मौत

टाटा स्टील में ठेका कर्मी की मौत,10 लाख मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन