बैंक मोड़ के कृष्णा प्लाजा स्थित मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के कार्यालय में लगी आग


धनबाद : शहर के बैंक मोड थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा प्लाजा अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के कार्यालय में आगलगी की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।  मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने कार्यालय से धुआं निकलता देख किसी अनहोनी की आशंका को लेकर आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को सूचना दिया।

जिसके बाद मौके पर अग्निशमन दल पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास में जुट गई है। वही बताया जाता है कि आग आगलगी से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान नहीं हुई है। जबकि कार्यालय में रखें कागजात और फर्नीचर चपेट में आ गए हैं।

खबर लिखे जाने तक आग से हुए नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है। घटना के बाद बैंक मोड में स्थानीय लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई है, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल भी मौके पर पहुंच चुकी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राष्ट्रीय सूड़ी समाज के पदाधिकारी ने किया मां तारा का दर्शन

दुमका पाकुड़ मुख्य सड़क चितलो के समीप सोमवार को मोटरसाइकिल व अज्ञात वाहन के आमने सामने की टक्कर से मोटरसाइकिल में सवार में एक महिला की मौत

टाटा स्टील में ठेका कर्मी की मौत,10 लाख मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन