विधान मंडल जीके मोबाइल दुकान पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आग लगा दिया गया
बीती रात लगभग 12:30 बजे झारखंड सूड़ी समाज युवा समिति के कोषाध्यक्ष सोमेन मंडल जी के द्वारा यह सूचना प्राप्त हुआ कि कोवाली थाना अंतर्गत पोड़ा भालकी निवासी विधान मंडल जीके मोबाइल दुकान पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आग लगा दिया गया l इसकी सूचना मिलते ही हम लोग लगभग रात 1:30 बजे उस गांव पहुंच कर देखें कि ऊपर के छावनी का खापरा हटाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दिया जिससे उनके दुकान के सारा कंप्यूटर सिस्टम जलकर राख हो गया । लेकिन विधान मंडल और उनके परिवार के लोगों के द्वारा पानी डालकर आग से काबू पा लिया गया था जिससे बहुत बड़ा घटना घटते घटते बच गया जिसे जान मान का हनी भी हो सकता था जिसकी सूचना हम लोगों ने मोबाइल के जरिए स्थानीय कोवाली थाना को दिए थाना से पुलिस आकर घटना का निरीक्षण किया और आश्वासन दिए की जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई किए जाएंगे जिसमें मुख्य रुप से राष्ट्रीय सूड़ी समाज के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सनत मंडल, झारखंड सूड़ी समाज युवा समिति के कोषाध्यक्ष सोमेन मंडल, युवा समाजसेवी शरद मंडल मोबाइल दुकान के मालिक विधान मंडल और गांव के कुछ लोग उपस्थित थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not entering any spam link in the comment box.