आज गांधी मैदान से तेजप्रताप यादव के पैदल मार्च में तेजस्वी को आमंत्रण


 


जेपी जयंती के अवसर पर तेजप्रताप याद आज गांधी मैदान से जेपी आवास तक पैदल मार्च करेंगे. तेजप्रताप यादव ने इस मार्च में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के कई नेताओं को भी आंमत्रित किया है. यह पैदल मार्च जन शक्ति परिषद के बैनर तले किया जायेगा.

तेजप्रताप ने बताया कि जेपी जयंती से अच्छा मौका नहीं मिलता शांति मार्च के लिए. इसीलिए भ्रष्टाचार, अशिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था में गिरावट के खिलाफ हमने क्रांति का आगाज करने का निर्णय लिया है और नाम रहेगा एलपी मूवमेंट. तेजप्रताप ने लालू प्रसाद के पटना आने वाले सवाल पर कहा है कि पिताजी पटना आएंगे. तो साथ में ही रहेंगे और जो चाटुकार हैं,वो खुद साइड हो जाएंगे.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रांची : आज दिनांक 10/10/2021 को युवा दस्ता का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रेस क्लब राँची में आयोजित किया गया

बाघमारा में मजदूरों ने मांगा वेतन, पुलिस ने दी लाठियां

दुमका पाकुड़ मुख्य सड़क चितलो के समीप सोमवार को मोटरसाइकिल व अज्ञात वाहन के आमने सामने की टक्कर से मोटरसाइकिल में सवार में एक महिला की मौत