चक्रधरपुर कीआदिति का नदी में मिला शव , साथ पढ़नेवाला सावन भी है गायब, तलाश जारी
चक्रधरपुर के संजय नदी के बोड़दा घाट में सोमवार की दोपहर मिले युवती के शव की पहचान चक्रधरपुर निवासी 16 वर्षीय आदिति साधु के रूप में हुई है. आदिति वर्तमान में वार्ड संख्या एक के ब्वॉयज हॉस्टल के सामने भालियाकुदर कॉलोनी में रहती थी. उसके पिता जीतेन कुमार केपीएस स्कूल चक्रधरपुर में सहायक शिक्षक थे. इस मामले में एक और खुलासा यह हुआ है कि वह रविवार की देर शाम अपने स्कूल में साथ पढ़नेवाले सावन कुमार तियू 17 वर्ष के साथ स्कूटी से निकली थी. तब से दोनों लापता थे. पुलिस ने सावन का मोबाइल ट्रेस किया है, उसका आखिरी लोकेशन भी बोड़दा घाट के आसपास बता रहा है. आशंका है कि वह भी नदी में डूब गया है. पुलिस नदी में सावर के शव की भी तलाश में जुटी है. सावन के पिता नारायण सिंह रेलवे चालक हैं और चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के ड्राइवर कॉलोनी निवासी हैं. आदिती और सावन दोनों चक्रधरपुर के मधुसूदन हाईस्कूल में पढ़ते हैं. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी. यह घटना कैसे हुई इसका अब तक कोई पता नहीं चल सका है. लेकिन दोनों के साथ किसी अनहोनी होने की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not entering any spam link in the comment box.