क्या हुआ जब जैकी चैन का बेटा ड्रग्स केस में पकड़ा गया था
जब जाने-माने अभिनेता जैकी चैन का बेटा ड्रग्स केस में पकड़ा गया था तब जैकी चैन मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि मैं बहुत शर्मिंदा हूं कि मैं अपने बेटे की सही परवरिश नहीं कर सका मैं एक अच्छा पिता नहीं हूं।
“सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि उस वक्त चीन या हांगकांग का कोई भी नेता/ अभिनेता या मंत्री ड्रग्स केस में जैकी चैन के लड़के का बचाव करने नहीं आया।”
लेकिन हमारे भारत देश में लगभग पूरा बॉलीवुड (कुछ को छोड़कर) एवं प्रमुख राजनैतिक पार्टियों के नेता व मंत्री इन “नशेड़ीयों” के समर्थन में उतर आया, और तो और कई तो इन नशेड़ीओं के समर्थन में हर रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसमें धार्मिक चासनी का रस भी घोल रहे है।
#शर्मकरो 😡😡
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not entering any spam link in the comment box.