नेशनल पावर ग्रिड-DVC से बिजली आपूर्ति कम, 8 से 10 घंटे के पावर कट के लिए रहें तैयार

 



धनबाद : पावर प्‍लांट में कथित तौर पर कोयले की कम उपलब्‍धता का असर दिखने लगा है. नेशनल ग्रिड और दामोदर घाटी निगम (DVC) से बिजली की कम आपूर्ति का शहर में व्‍यापक प्रभाव देखने को मिला. बिजली की कम सप्‍लाई की वजह से कुल मिलाकर 8 से 10 घंटे तक का पावर कट लगाना पड़ा. इससे आमलोगों के दैनिक जीवन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ. सोमवार को भी लोड शेडिंग के चलते लोगों को पावर कट का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, 4 से 5 घंटे तक ही लोड शेडिंग करने का दावा किया जा रहा है.


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल ग्रिड से धनबाद को 55 मेगावाट बिजली सप्‍लाई की जाती है. रविवार को इसकी जगह महज 49 मेगावाट की ही आपूर्ति की गई. वहीं, डीवीसी से रोजाना 230 मेगावाट बिजली सप्‍लाई की जाती है, लेकिन रविवार को शहर को 170 मेगावाट इलेक्ट्रिसिटी ही मुहैया कराई गई. इसके कारण बिजली विभाग को घंटों तक लोड शेडिंग करना पड़ा. विभाग का कहना है कि नेशनल ग्रिड और डीवीसी से मांग की तुलना में आपूर्ति कम की जा रही है, इससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राष्ट्रीय सूड़ी समाज के पदाधिकारी ने किया मां तारा का दर्शन

दुमका पाकुड़ मुख्य सड़क चितलो के समीप सोमवार को मोटरसाइकिल व अज्ञात वाहन के आमने सामने की टक्कर से मोटरसाइकिल में सवार में एक महिला की मौत

टाटा स्टील में ठेका कर्मी की मौत,10 लाख मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन