संदेश

राष्ट्रीय सूड़ी समाज के पदाधिकारी ने किया मां तारा का दर्शन

चित्र
#Tarapith : मां तारा के दरबार में हाजिरी लगाते हुए राष्ट्रीय सुडी समाज गिरिडीह जिलाध्यक्ष कार्तिक मंडल, साथ में समाज के दशरथ प्रसाद जी, श्री शनिचर मंडल, भुवनेश्वर मंडल ,दिवाकर द्विवेदी,राज कुमार मंडल, विनोद मंडल, तथा अन्य लोग,देश में समाज को आगे ले जाने की कामना करते हुए।

विधान मंडल जीके मोबाइल दुकान पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आग लगा दिया गया

चित्र
बीती रात  लगभग 12:30 बजे झारखंड सूड़ी  समाज युवा समिति के कोषाध्यक्ष सोमेन मंडल जी के द्वारा यह सूचना प्राप्त हुआ कि कोवाली थाना अंतर्गत पोड़ा भालकी निवासी विधान मंडल जीके मोबाइल दुकान पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आग लगा दिया गया l इसकी सूचना मिलते ही हम लोग लगभग रात 1:30 बजे उस गांव पहुंच कर देखें कि ऊपर के छावनी का खापरा हटाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दिया जिससे उनके दुकान के सारा कंप्यूटर सिस्टम जलकर राख हो गया । लेकिन विधान मंडल और उनके परिवार के लोगों के द्वारा पानी डालकर आग से काबू पा लिया गया था जिससे बहुत बड़ा घटना घटते घटते बच गया जिसे जान मान का हनी भी हो सकता था जिसकी सूचना हम लोगों ने मोबाइल के जरिए स्थानीय कोवाली थाना को दिए थाना से पुलिस आकर घटना का निरीक्षण किया और आश्वासन दिए की जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई किए जाएंगे जिसमें मुख्य रुप से राष्ट्रीय सूड़ी  समाज के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सनत मंडल, झारखंड सूड़ी समाज युवा समिति के कोषाध्यक्ष सोमेन मंडल, युवा समाजसेवी शरद मंडल मोबाइल दुकान के मालिक विधान मंड...

जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी व बरही विधायक अकेला यादव ने मिहिजाम,चितरंजन कई वार्डों में दुर्गा पूजा पंडाल का ओपनिंग किया

चित्र
विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने की धर्मनिरपेक्षता की एक मिसाल। मां दुर्गा के पंडाल में आकर जो सुख और चैन मिलता है बता नहीं सकता।  हर वर्ष चितरंजन के सेक्टर 5 के पंडाल में मां दुर्गा के पंडाल में एक से एक कलाकारों के द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण किया जाता है और कुछ न कुछ संदेश दे जाती है। जिसे हमें अपने जीवन में भी उतारना चाहिए। इस अवसर पर विधायक जी ने कहा कि चितरंजन हो या बंगाल जिस तरह से यहां की झांसी की रानी ममता बनर्जी ने जी ने जिस प्रकार भाजपा को उखाड़ फेंकने का काम किया कहने की मां दुर्गा का आशीर्वाद उन को प्राप्त हुआ है। आज यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है और यहां के लोगों ने एक मिसाल पेश किया है। इस अवसर पर मेरी विधायक अकेला यादव का भी पंडालों में भव्य स्वागत किया गया। बिहारी जी ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यहां के लोग सभी धर्मों का इतना सम्मान करते हैं एकता है आपसी प्यार आपसी भाईचारा जी बंगाल में काफी ज्यादा है। अकेला जी ने कहा कि भाजपा के लोगों को सीखना चाहिए एक अल्पसंख्यक विधायक पंडाल का ओपनिंग करता है। मां दुर्गा का आशीर्वाद देता है। इस अवस...

बैंक मोड़ के कृष्णा प्लाजा स्थित मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के कार्यालय में लगी आग

चित्र
धनबाद : शहर के बैंक मोड थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा प्लाजा अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के कार्यालय में आगलगी की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।  मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने कार्यालय से धुआं निकलता देख किसी अनहोनी की आशंका को लेकर आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को सूचना दिया। जिसके बाद मौके पर अग्निशमन दल पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास में जुट गई है। वही बताया जाता है कि आग आगलगी से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान नहीं हुई है। जबकि कार्यालय में रखें कागजात और फर्नीचर चपेट में आ गए हैं। खबर लिखे जाने तक आग से हुए नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है। घटना के बाद बैंक मोड में स्थानीय लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई है, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल भी मौके पर पहुंच चुकी है।

झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति धुर्वा द्वारा सेक्टर 3 के सरना स्थल पर घर वापसी

चित्र
#राँची। झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति धुर्वा द्वारा सेक्टर 3 के सरना स्थल पर घर वापसी (ईसाई बने सरना बंधु वापस सरना में आ रहे)  का कार्यक्रम हो रहा। मेघा उरांव, मुकेश मुक्ता, लाल कुणाल नाथ शाहदेव, शिवेश सिंह एवं अन्य लोग पैर धोकर उनकी वापसी करा रहे।

#धनबाद : शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग, बाल - बाल बचे दुकानदार

चित्र
भूली। सोमवार देर शाम भूली शक्ति मार्केट के समीप ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग लगने से अफरातफरी मच गई। ट्रांसफार्मर से कुछ फिट दूरी पर ही अवस्थित तीन दुकान जलने से बचा। माही ज्वेलर्स, सुमिरन श्रृंगार स्टोर, बंटी बर्गर सेंटर के संचालकों सहित स्थानीय और राहगीरों ने आनन फानन में आग को मिट्टी, बालू, पानी की मदद से बुझाया। काफी देर तक ट्रांसफार्मर जलता रहा था। गनीमत रही ट्रांसफार्मर फटा नहीं, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

क्या हुआ जब जैकी चैन का बेटा ड्रग्स केस में पकड़ा गया था

चित्र
जब जाने-माने अभिनेता जैकी चैन का बेटा ड्रग्स केस में पकड़ा गया था तब जैकी चैन मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि मैं बहुत शर्मिंदा हूं कि मैं अपने बेटे की सही परवरिश नहीं कर सका मैं एक अच्छा पिता नहीं हूं। “सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि उस वक्त चीन या हांगकांग का कोई भी नेता/ अभिनेता या मंत्री ड्रग्स केस में जैकी चैन के लड़के का बचाव करने नहीं आया।” लेकिन हमारे भारत देश में लगभग पूरा बॉलीवुड (कुछ को छोड़कर) एवं प्रमुख राजनैतिक पार्टियों के नेता व मंत्री इन “नशेड़ीयों” के समर्थन में उतर आया, और तो और कई तो इन नशेड़ीओं के समर्थन में हर रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसमें धार्मिक चासनी का रस भी घोल रहे है। #शर्मकरो 😡😡