संदेश

अक्टूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विधान मंडल जीके मोबाइल दुकान पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आग लगा दिया गया

चित्र
बीती रात  लगभग 12:30 बजे झारखंड सूड़ी  समाज युवा समिति के कोषाध्यक्ष सोमेन मंडल जी के द्वारा यह सूचना प्राप्त हुआ कि कोवाली थाना अंतर्गत पोड़ा भालकी निवासी विधान मंडल जीके मोबाइल दुकान पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आग लगा दिया गया l इसकी सूचना मिलते ही हम लोग लगभग रात 1:30 बजे उस गांव पहुंच कर देखें कि ऊपर के छावनी का खापरा हटाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दिया जिससे उनके दुकान के सारा कंप्यूटर सिस्टम जलकर राख हो गया । लेकिन विधान मंडल और उनके परिवार के लोगों के द्वारा पानी डालकर आग से काबू पा लिया गया था जिससे बहुत बड़ा घटना घटते घटते बच गया जिसे जान मान का हनी भी हो सकता था जिसकी सूचना हम लोगों ने मोबाइल के जरिए स्थानीय कोवाली थाना को दिए थाना से पुलिस आकर घटना का निरीक्षण किया और आश्वासन दिए की जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई किए जाएंगे जिसमें मुख्य रुप से राष्ट्रीय सूड़ी  समाज के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सनत मंडल, झारखंड सूड़ी समाज युवा समिति के कोषाध्यक्ष सोमेन मंडल, युवा समाजसेवी शरद मंडल मोबाइल दुकान के मालिक विधान मंड...

जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी व बरही विधायक अकेला यादव ने मिहिजाम,चितरंजन कई वार्डों में दुर्गा पूजा पंडाल का ओपनिंग किया

चित्र
विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने की धर्मनिरपेक्षता की एक मिसाल। मां दुर्गा के पंडाल में आकर जो सुख और चैन मिलता है बता नहीं सकता।  हर वर्ष चितरंजन के सेक्टर 5 के पंडाल में मां दुर्गा के पंडाल में एक से एक कलाकारों के द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण किया जाता है और कुछ न कुछ संदेश दे जाती है। जिसे हमें अपने जीवन में भी उतारना चाहिए। इस अवसर पर विधायक जी ने कहा कि चितरंजन हो या बंगाल जिस तरह से यहां की झांसी की रानी ममता बनर्जी ने जी ने जिस प्रकार भाजपा को उखाड़ फेंकने का काम किया कहने की मां दुर्गा का आशीर्वाद उन को प्राप्त हुआ है। आज यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है और यहां के लोगों ने एक मिसाल पेश किया है। इस अवसर पर मेरी विधायक अकेला यादव का भी पंडालों में भव्य स्वागत किया गया। बिहारी जी ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यहां के लोग सभी धर्मों का इतना सम्मान करते हैं एकता है आपसी प्यार आपसी भाईचारा जी बंगाल में काफी ज्यादा है। अकेला जी ने कहा कि भाजपा के लोगों को सीखना चाहिए एक अल्पसंख्यक विधायक पंडाल का ओपनिंग करता है। मां दुर्गा का आशीर्वाद देता है। इस अवस...

बैंक मोड़ के कृष्णा प्लाजा स्थित मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के कार्यालय में लगी आग

चित्र
धनबाद : शहर के बैंक मोड थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा प्लाजा अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के कार्यालय में आगलगी की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।  मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने कार्यालय से धुआं निकलता देख किसी अनहोनी की आशंका को लेकर आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को सूचना दिया। जिसके बाद मौके पर अग्निशमन दल पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास में जुट गई है। वही बताया जाता है कि आग आगलगी से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान नहीं हुई है। जबकि कार्यालय में रखें कागजात और फर्नीचर चपेट में आ गए हैं। खबर लिखे जाने तक आग से हुए नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है। घटना के बाद बैंक मोड में स्थानीय लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई है, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल भी मौके पर पहुंच चुकी है।

झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति धुर्वा द्वारा सेक्टर 3 के सरना स्थल पर घर वापसी

चित्र
#राँची। झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति धुर्वा द्वारा सेक्टर 3 के सरना स्थल पर घर वापसी (ईसाई बने सरना बंधु वापस सरना में आ रहे)  का कार्यक्रम हो रहा। मेघा उरांव, मुकेश मुक्ता, लाल कुणाल नाथ शाहदेव, शिवेश सिंह एवं अन्य लोग पैर धोकर उनकी वापसी करा रहे।

#धनबाद : शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग, बाल - बाल बचे दुकानदार

चित्र
भूली। सोमवार देर शाम भूली शक्ति मार्केट के समीप ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग लगने से अफरातफरी मच गई। ट्रांसफार्मर से कुछ फिट दूरी पर ही अवस्थित तीन दुकान जलने से बचा। माही ज्वेलर्स, सुमिरन श्रृंगार स्टोर, बंटी बर्गर सेंटर के संचालकों सहित स्थानीय और राहगीरों ने आनन फानन में आग को मिट्टी, बालू, पानी की मदद से बुझाया। काफी देर तक ट्रांसफार्मर जलता रहा था। गनीमत रही ट्रांसफार्मर फटा नहीं, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

क्या हुआ जब जैकी चैन का बेटा ड्रग्स केस में पकड़ा गया था

चित्र
जब जाने-माने अभिनेता जैकी चैन का बेटा ड्रग्स केस में पकड़ा गया था तब जैकी चैन मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि मैं बहुत शर्मिंदा हूं कि मैं अपने बेटे की सही परवरिश नहीं कर सका मैं एक अच्छा पिता नहीं हूं। “सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि उस वक्त चीन या हांगकांग का कोई भी नेता/ अभिनेता या मंत्री ड्रग्स केस में जैकी चैन के लड़के का बचाव करने नहीं आया।” लेकिन हमारे भारत देश में लगभग पूरा बॉलीवुड (कुछ को छोड़कर) एवं प्रमुख राजनैतिक पार्टियों के नेता व मंत्री इन “नशेड़ीयों” के समर्थन में उतर आया, और तो और कई तो इन नशेड़ीओं के समर्थन में हर रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसमें धार्मिक चासनी का रस भी घोल रहे है। #शर्मकरो 😡😡

दुमका पाकुड़ मुख्य सड़क चितलो के समीप सोमवार को मोटरसाइकिल व अज्ञात वाहन के आमने सामने की टक्कर से मोटरसाइकिल में सवार में एक महिला की मौत

चित्र
लिट्टीपाड़ा पाकुड़। थाना क्षेत्र के दुमका पाकुड़ मुख्य सड़क चितलो के समीप सोमवार को मोटरसाइकिल व अज्ञात वाहन के आमने सामने की टक्कर से मोटरसाइकिल में सवार में एक महिला की मौत हो गई वही महिला की पति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लिट्टीपाड़ा के सप्ताहिक हटिया से प्रधान सोरेन 32 व पत्नी मरंगमय मरांडी 27 अपने बाईक से अपना घर सुरजबेडा जा रहा था की अचानक चितलो के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया जिससे मरांगमय मरांडी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही पति प्रधान सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रतियक्ष दर्शी ने इसकी सूचना थाना को दिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिषेक राय, एसआई शंभू पंडित, एएसआई परशुराम सिंह सहित पूरे पुलिस बल पहुंचकर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा लाए जहां डॉक्टरों ने मरांगमय मरांडी 27 को मृत घोषित कर दिया वही गंभीर रूप से घायल प्रधान सोरेन 32 को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु पाकुड़ रेफर कर दिया। वही इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया। थाना प्रभारी ने बताया की पुलिस मामले की छानबीन क...

लातेहार : जेजेएमएपी उग्रवादी संगठन के पांच उग्रवादी गिरफ्तार

चित्र
#लातेहार : जेजेएमएपी उग्रवादी संगठन के पांच उग्रवादी गिरफ्तार। एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र स्थित गुलेरियाताड़ गांव के पास से पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से दो देसी हथियार और गोली बरामद किया है।

खूँटी: आज विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विश्व बालिका दिवस मनाया गया

चित्र
  खूँटी: आज विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विश्व बालिका दिवस मनाया गया। इस दौरान नगर पंचायत के खूँटीटोली वार्ड में बच्चियों के बीच टॉफियाँ बाँटी गयी। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डालसा सचिव न्यायाधीश मनोरंजन कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि आज की बच्चियाँ कल के समाज का निर्माण कर्ता है। इसलिए एक जागरुक समाज के लिए एक बच्चियों को हर तरह से भेदभाव से वंचित माहौलप्रलान करने की आवश्यकता है। बच्चियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज का दायित्व है कि बच्चियों में विकास के लिए कार्य करें। इस दौरान तेजस्विनी की पार्वती देवी की अगुवाई में मा न्यायाधीश मनोरंजन कुमार का तेजस्विनी की बालिकाओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत की। इस कार्यक्रम में डालसा के पारा लिगल वोलेंटियर और तेजस्वीनी की किशोरियाँ उपस्थित थी।इधर, बिरसा महाविद्यालय के खेल मैदान में इसी क्रम में माननीय न्यायाधीश ने बालिकाओं को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किए। और खेल प्रतिभा को जागृत करने के लिए ‌शुभकामनाएँ दी। बिरसा महाविद्यालय के हॉकी ग्राउंड में 10 से 15 किलोमीटर दूर देहात से हॉकी खेल सीखने के लिए साइकिल चलाकर आती है। ऐसे प्...

नेशनल पावर ग्रिड-DVC से बिजली आपूर्ति कम, 8 से 10 घंटे के पावर कट के लिए रहें तैयार

चित्र
  धनबाद : पावर प्‍लांट में कथित तौर पर कोयले की कम उपलब्‍धता का असर दिखने लगा है. नेशनल ग्रिड और दामोदर घाटी निगम (DVC) से बिजली की कम आपूर्ति का शहर में व्‍यापक प्रभाव देखने को मिला. बिजली की कम सप्‍लाई की वजह से कुल मिलाकर 8 से 10 घंटे तक का पावर कट लगाना पड़ा. इससे आमलोगों के दैनिक जीवन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ. सोमवार को भी लोड शेडिंग के चलते लोगों को पावर कट का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, 4 से 5 घंटे तक ही लोड शेडिंग करने का दावा किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल ग्रिड से धनबाद को 55 मेगावाट बिजली सप्‍लाई की जाती है. रविवार को इसकी जगह महज 49 मेगावाट की ही आपूर्ति की गई. वहीं, डीवीसी से रोजाना 230 मेगावाट बिजली सप्‍लाई की जाती है, लेकिन रविवार को शहर को 170 मेगावाट इलेक्ट्रिसिटी ही मुहैया कराई गई. इसके कारण बिजली विभाग को घंटों तक लोड शेडिंग करना पड़ा. विभाग का कहना है कि नेशनल ग्रिड और डीवीसी से मांग की तुलना में आपूर्ति कम की जा रही है, इससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है.

टाटा स्टील में ठेका कर्मी की मौत,10 लाख मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन

चित्र
  यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव और परिजनों ने आश्रित को नौकरी देने की मांग की  टाटा स्टील की ठेका कंपनी मानसरोवर लॉजिस्टिक के कर्मचारी जगजीत सिंह (40 वर्ष) की ड्यूटी करते समय मृत्यु हो गई. इसकी सूचना मिलने पर यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव राजीव पांडेय और मृतक के परिजन टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजन को 10 लाख रुपए मुआवजा देने और आश्रित को नौकरी देने की मांग की, लेकिन प्रबंधन के लोग कुछ नहीं बोल रहे हैं. इसके विरोध में सबने प्रदर्शन किया. राजीव पांडेय ने बताया कि घटना रविवार की है, लेकिन ठेका कंपनी के अधिकारी दुर्घटना की पूरी जानकारी नहीं दे रहे हैं.

चक्रधरपुर कीआदिति का नदी में मिला शव , साथ पढ़नेवाला सावन भी है गायब, तलाश जारी

चित्र
  चक्रधरपुर के संजय नदी के बोड़दा घाट में सोमवार की दोपहर मिले युवती के शव की पहचान चक्रधरपुर निवासी 16 वर्षीय आदिति साधु के रूप में हुई है. आदिति वर्तमान में वार्ड संख्या एक के ब्वॉयज हॉस्टल के सामने भालियाकुदर कॉलोनी में रहती थी. उसके पिता जीतेन कुमार केपीएस स्कूल चक्रधरपुर में सहायक शिक्षक थे. इस मामले में एक और खुलासा यह हुआ है कि वह रविवार की देर शाम अपने स्कूल में साथ पढ़नेवाले सावन कुमार तियू 17 वर्ष के साथ स्कूटी से निकली थी. तब से दोनों लापता थे. पुलिस ने सावन का मोबाइल ट्रेस किया है, उसका आखिरी लोकेशन भी बोड़दा घाट के आसपास बता रहा है. आशंका है कि वह भी नदी में डूब गया है. पुलिस नदी में सावर के शव की भी तलाश में जुटी है. सावन के पिता नारायण सिंह रेलवे चालक हैं और चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के ड्राइवर कॉलोनी निवासी हैं. आदिती और सावन दोनों चक्रधरपुर के मधुसूदन हाईस्कूल में पढ़ते हैं. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी. यह घटना कैसे हुई इसका अब तक कोई पता नहीं चल सका है. लेकिन दोनों के साथ किसी अनहोनी होने की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

आज गांधी मैदान से तेजप्रताप यादव के पैदल मार्च में तेजस्वी को आमंत्रण

चित्र
  जेपी जयंती के अवसर पर तेजप्रताप याद आज गांधी मैदान से जेपी आवास तक पैदल मार्च करेंगे. तेजप्रताप यादव ने इस मार्च में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के कई नेताओं को भी आंमत्रित किया है. यह पैदल मार्च जन शक्ति परिषद के बैनर तले किया जायेगा. तेजप्रताप ने बताया कि जेपी जयंती से अच्छा मौका नहीं मिलता शांति मार्च के लिए. इसीलिए भ्रष्टाचार, अशिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था में गिरावट के खिलाफ हमने क्रांति का आगाज करने का निर्णय लिया है और नाम रहेगा एलपी मूवमेंट. तेजप्रताप ने लालू प्रसाद के पटना आने वाले सवाल पर कहा है कि पिताजी पटना आएंगे. तो साथ में ही रहेंगे और जो चाटुकार हैं,वो खुद साइड हो जाएंगे.

बाघमारा में मजदूरों ने मांगा वेतन, पुलिस ने दी लाठियां

चित्र
  धनबाद  - बाघमारा  बीसीसीएल ब्लॉक 2 के बेनीडीह रेल साइडिंग में आंदोलन कर रहे मजदूरों पर रविवार को पुलिस और सीआईएसएफ टीम ने लाठीचार्ज कर दिया. मजदूर बकाया वेतन और हाई पावर कमिटी के सिफारिश के तहत वेतन की मांग कर रहे थे. लाठीचार्ज की घटना को लेकर प्रबंधन चुप्पी साधे हुए है।

जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष की संशोधित अधिसूचना जारी

चित्र
  रांचीः झारखंड में जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष की नई अधिसूचना जारी हो गई है. पहले विभागीय अधिसूचना 22.02.2021 के द्वारा झारखंड सरकार के मंत्रियों को जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का अध्यक्ष अधिसूचित किया गया था. उक्त अधिसूचना में आंशिक संशोधन किया गया है.   किस मंत्री को कौन जिला हुआ आवंटित आलमगीर आलम : साहेबगंज/गोड्डा/बोकारो रामेश्वर उरांव : खूटी/ सिमडेगा/गुमला चम्पई सोरेन : दुमका/देवघर/जामताड़ा जोबा मांझी : पाकुड़/पलामू/लातेहार सत्यानन्द भोक्ता : रामगढ़/लोहरदगा/हजारीबाग  बन्ना गुप्ता : धनबाद/सरायकेला-खरसांवा बादल पत्रलेख : गढ़वा/प. सिंहभूम (चाईबासा)  मिथिलेश कुमार ठाकुर : चतरा/पू. सिंहभूम (जमशेदपुर) हफीजुल हसन : कोडरमा/गिरिडीह जगरनाथ महतो : रांची

चतरा- मंत्री सत्यानन्द भोगता ने सोना सोबरन साड़ी धोती योजना का किया शुभारंभ

चित्र
  मंत्री सत्यानन्द भोगता ने चतरा सदर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित सोना सोबरन साड़ी धोती योजना का शुभारंभ किया। माननीय मंत्री ने लाभूकों के बीच साड़ी, धोती, लुंगी का वितरण किया। साथ ही विधवा वृद्धा पेंशन, आवास, छात्रवृत्ति, सुकन्या स्वीकृति पत्र का भी वितरण किया। इसके उपरांत माननीय मंत्री ने बाल विकास परियोजना कार्यालय के द्वारा अंतराष्ट्रीय बालिका जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कन्या पूजन समारोह कन्याओं का पूजन किया और कन्याओं को मिठाई खिलाया। मौके पर राजद जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, मंत्री प्रतिनिधि गौरी यादव, मंत्री प्रखंड प्रतिनिधि बालगोविन्द यादव, मंत्री प्रतिनिधि रतन सिंह, राजद नेता अतीक मंसूरी समेत सैकड़ों गणमान्य मौजूद रहे

26वीं जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपर्णा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपने प्रदर्शन से पदकों की भरमार

चित्र
  26वीं जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपर्णा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपने प्रदर्शन से पदकों की भरमार ,विधायक राज सिन्हा के हाथों हुए सम्मानित एवं विद्यालय को मिला सर्वश्रेष्ठ अनुशासित विद्यालय का अवार्ड धनबाद : जगजीवन नगर स्थित अंबेडकर स्कूल में 26वीं ताइक्वांडो जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें अपर्णा पब्लिक स्कूल के छात्र खेल शिक्षिका आरती सिंह एवं मैनेजर रौशन गुप्ता के साथ स्कूल के छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया ।विद्यालय के छात्रों ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बल पर 12 स्वर्ण पदक ,2 रजत पदक एवं 1 कांस्य पदक अर्जित किया ।पदक प्राप्त किए छात्रों को धनबाद के विधायक राज सिन्हा के द्वारा सम्मानित किया गया ।छात्रों के साथ -साथ खेल शिक्षिका आरती सिंह को बुके देकर सम्मानित किया गया ।पदक प्राप्त करने वाले छात्रों में साकेत सिंह चौधरी(स्वर्ण एवं रजत पदक),हर्ष कुमार (स्वर्ण पदक),रणवीर सिंह(स्वर्ण पदक),राजवीर सिंह(स्वर्ण पदक ),कृष कुमार(स्वर्ण एवं रजत पदक ),पंकज कुमार (स्वर्ण एवं कांस्य पदक),आदित्य कुमार(स्वर्ण पदक),मधुसूदन तिवारी(स्वर्ण पदक),शुभम पांडेय(स...

जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल (पोटका - 11) की प्रयाश लाई रंग

चित्र
  जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल (पोटका - 11) की प्रयाश लाई रंग - हो रही है पोटका - नरवा सड़क की पिछली सीमाना से बद से बदतर स्थिति को ईंटाडस्ट डलवा कर तत्काल मरम्मती।         ज्ञात रहे पोटका - नरवा सड़क की पिछली सीमाना से अत्यंत ही दयनीय स्थिति है पानी - कीचड़ - गड्ढा के कारण हजारों राहगीरों की दैनंदिन जिंदिगी की जीवन रेखा स्वरूप उक्त रास्ता हादसे की पर्याय बची शब्द बन गया था - जिप सदस्या श्रीमती मंडल के अनुरोध पर " द वीकेण्ड " रिसोर्ट (शंकरदा) के मालिक (नये) विकाश शाह द्वारा अपने खर्चे से - जे.सी.वी. - डम्पर - मजदूर लगवा कर आज से उक्त रास्ता की मरम्मती दुर्गा पूजा को देखते हुये शुरू करवा दी गई है। मरम्मती के शुभारंभ में जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल, पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल, विकाश शाह, एस.पी.दास, जदुपति भकत, दीपक कुमार भकत आदि उपस्थित थे। उक्त कार्य से जँहा लोगों में खुर्शी देखी गई वंही जिप सदस्या श्रीमती मंडल द्वारा विकाश जी को विकास के कार्य में सहयोग देने के लिये हार्दिक धन्यवाद दी गई।

कीर्तिमान ट्रस्ट गांव में बढ़-चढ़कर काम करेगा :- कृतिवास

चित्र
कीर्तिमान ट्रस्ट का छठवां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया ...................................... आज कीर्तिमान ट्रस्ट का छठवां स्थापना दिवस ट्रस्ट के कार्यालय  में ट्रस्ट के अध्यक्ष और सदस्यों ने केंक काटकर मनाया ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा कि कोरोना काल में भी ट्रस्ट ने मदद के लिए आगे आया  और हमेशा आगे बढकर काम करते  रहेगा ट्रस्ट ग्रामीण क्षेत्रों में हमेशा बढ चढकर काम करेगा और कई जागरूक कार्यक्रम भी चलाया जाएगा  मौके पर अधयक्ष कृतिवास मंडल , सुनील प्रसाद, संतोष करूवा, विशेशवर पात्रो,मो.अनवर,मो.सलिम,मो. नदीम,मो.रसिद, अभिराम सामंत, सावन मुरमू ,विष्णु मंडल, विकास शर्मा  एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे

𝙆𝙊𝙇𝙆𝘼𝙏𝘼 𝘿𝙐𝙍𝙂𝘼 𝙋𝙐𝙅𝘼 𝙋𝙐𝙉𝘿𝘼𝙇 2021 ( 𝘽𝙪𝙧𝙟 𝙆𝙝𝙖𝙡𝙞𝙛𝙖 )

चित्र
 #कोलकाता के एक पूजा पंडाल का थीम दुनिया के सबसे ऊंचे बिल्डिंग बुर्ज खलीफा के तर्ज पे बनाया जा रहा है। इसकी 145 फीट है ऊंचाई, बनाने में लगे 250 कारीगर  

रांची में Computer Operator की होगी बहाली, 19 अक्टूबर तक करें आवेदन

चित्र
रांची:  प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत प्रखंड स्तर पर गठित PMU के रिक्त पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति की प्रक्रिया जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है. इसके तहत जिला प्रशासन ने लेखापाल-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर के एक पद के लिए आवेदन मांगा है. इस संबंध में डीसी ने सूचना जारी की है. इसके तहत आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थानों से वाणिज्य (Commerce) विषय में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण और Diploma in Computer Application(DCA) के साथ 6 महीने का कार्यानुभवन और हिंदी-अंग्रेजी टंकन दक्षता भी जरूरी होगी. 18 से 30 साल के लोग इसमें आवेदन कर सकते हैं. इस पद के लिए 10,000 रुपए मासिक मानदेय निर्धारित किया गया है.  ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट  http://applyrdd.jharkhand.gov.in  पर Online आवेदन कर सकते हैं. 10/10/2021 से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 19 अक्टूबर तक आवेदन भरा जा सकता है. इस संबंध में अधिक जानकारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

झारखण्ड को एक और नई ट्रेन का मिला सौगात, देखिये किस रूट से चलेंगी

चित्र
 रविवार को कोलकाता के लिए दुमकावासियों को एक और नई ट्रेन की सौगात मिली। पहले से चल रही हावड़ा-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन(मयूराक्षी ट्रेन) को दुमका तक विस्तार करते हुए इस ट्रेन को एक्सप्रेस ट्रेन में तब्दील कर दिया गया है। रविवार को दुमका रेलवे स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन समारोह में दुमका के सांसद सुनील सोरेन ने हरी झंडी दिखा कर दुमका-हावड़ा उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना किया। मौके पर आसनसोल डिवीजन के डीआरएम परमानंद शर्मा भी मौजूद थे। सांसद सुनील सोरेन ने दुमका रेलवे स्टेशन पर वीआईपी लाउंज का भी उद्घाटन किया। दुमका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन(( 03045/03046) प्रतिदन दुमका और हावड़ा से चलेगी। उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने दुर्गापूजा से पहले दुमका लोक सभा क्षेत्र को जो सौगात देने का मुझे आश्वासन दिया था उसे रेलमंत्री ने पूरा कर दिया। सांसद ने दुमका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की टाइमिंग की सराहना करते हुए कहा कि दुमकावासियों के लिए यह ट्रेन काफी उपयोगी साबित होगा। अभी तक दुमकावासियों को कोलकाता जाने के लिए एक मात्र कवि गुरु ट्रे...

राष्ट्रिय बीजेपी में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी.. #RaghubarDas #BJP

चित्र
  नयी दिल्ली/रांची:  भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की घोषणा कर दी गई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास दोबारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। जबकि अन्नपूर्णा देवी को विशेष आमंत्रित सदस्य में रखा गया है। वहीं राज्यसभा सदस्य समीर उरांव को एसटी मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। नागेंद्र बिहार और झारखंड के संगठन मंत्री तथा धर्मपाल सिंह झारखंड के प्रदेश संगठन मंत्री बनाए गए हैं। रघुबर दास को पुनः राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर राज्य के भाजपाइयों में खुशी का माहौल है। अन्नपूर्णा देवी को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है। इसके पूर्व कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी को भारतीय जनता पार्टी ने यूपी चुनाव समिति के सह प्रभारी मनोनीत किया था। वर्ष 2019 में राजद छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद अन्नपूर्णा देवी को पार्टी जहां एक ओर संगठन में कई बड़ी जिम्मेदारी दी, वहीं उन्हें केंद्र की सरकार में भी शामिल किया है। भाजपा में शामिल होते ही उन्हें सबसे पहले कोडरमा संसदीय क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया। पार्टी का यह...

नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की अराधना, आज होगा बेलवरण

चित्र
  Navratri 2021:   शारदीय नवरात्र का आज छठा दिन है, इस दिन मां दुर्गा के छठे स्वरूप को कात्यायनी की पूजा होती है. कहा जाता है, महर्षि कात्यायन की कठिन तपस्या से प्रसन्न होकर उनकी इच्छानुसार मां कात्यायनी का उनके यहां पुत्री के रूप में जन्म हुआ था. महर्षि कात्यायन ने सर्वप्रथम इनकी पूजा की थी, इसलिए ये कात्यायनी के नाम से प्रसिद्ध हुईं. मां कात्यायनी अमोघ फलदायिनी है. मान्यता यह भी है कि मां दुर्गा, देवताओं और ऋषियों के कार्यों को सिद्ध करने के लिए महर्षि कात्यायन के आश्रम में प्रकट हुईं थीं. आज ही संध्याबेला में सभी पूजा पंडालों में बेलवरण कर माता का आह्वान किया जाएगा. माता कात्यायनी का स्वरूप माता कात्यायनी का स्वरूप अत्यन्त ही दिव्य है. इनका वर्ण स्वर्ण के समान चमकीला है. इनकी चार भुजायें हैं,  इनके दाहिना ऊपर के हाथ अभय मुद्रा में है, नीचे का हाथ वरदमुद्रा में है. बांये ऊपर वाले हाथ में तलवार और निचले हाथ में कमल का फूल है और इनका वाहन सिंह है. आज के दिन साधक का मन आज्ञाचक्र में स्थित होता है. योगसाधना में आज्ञाचक्र का महत्त्वपूर्ण स्थान है. इस चक्र में स्थित साधक कात्...

जमशेदपुर के तीन रिसोर्ट में चल रहा था सेक्स रैकेट, ग्रामीणों ने ग्राम सभा कर सभी को पकड़ा..

चित्र
  #जमशेदपुर : बोड़ाम थाना क्षेत्र के मिर्जाडीह गांव में स्थित तीन रिसोर्ट में पिछले कुछ दिनों से सेक्स रैकेट चल रहा था। जिसका खुलासा ग्रामीणों द्वारा किया गया। ग्रामीणों ने तीनों रिसोर्ट के मैनेजर और दो महिला को बंधक बना लिया। आक्रोशित लोगों ने सभी की पिटाई कर दी। मौके पर ग्रामीणों द्वारा आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया। मामले की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर बोदमा पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों ने बंधक बनाकर रखे गए सभी को पुलिस के हवाले कर दिया और सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

धनबाद एलेप्पी ट्रेन में दिव्यांग युवती के साथ दुष्‍कर्म, वहीँ दूसरी तरफ धनबाद में ही घर में घुस कर दिव्यांग युवती से दुष्कर्म की काेशिश !

चित्र
  Dhanbad News : धनबाद एलेप्पी ट्रेन में चंद्रपुरा स्टेशन के समीप चलती ट्रेन में पैंट्री कार में कार्यरत एक युवक ने दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में हटिया जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. हटिया जीआरपी की टीम पूछताछ करने के बाद आरोपी को जेल भेजेगी. शुरुआती पूछताछ में इस बात की जानकारी मिली है कि आरोपी दिव्यांग युवती के साथ पहले छेड़खानी कर रहा था इसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. युवती और उसके पिता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने युवती के पिता के साथ मारपीट की. लोगों ने ऐसा होता देख आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन चलती ट्रेन में घटना होने की वजह से वह भाग नहीं पाया. दिव्यांग के पिता के साथ ट्रेन में हाथापाई भी हुई. आरोपी को गिरफ्तार कर धनबाद भेजा गया. वहीँ दूसरी तरफ थाना कटघर क्षेत्र में घर में घुसकर दिव्यांग युवती से दुष्कर्म की कोशिश की गई। पीड़िता ने थाने में शिकायत की लेकिन, कार्रवाई नहीं हुई। अब पीड़िता ने प्रार्थनापत्र देकर एसएसपी से गुहार लगाई ह...

रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इरफान अंसारी समेत 8 उग्रवादी AK-56 के साथ गिरफ्तार...

चित्र
  रांची पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर टीपीसी के 8 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इसमें इरफान अंसारी, अफरोज अंसारी ,एजाज अंसारी,अरशद अली, अब्दुल्ला आलम, इकराम उल अंसारी, जमील खान, मैनुल अंसारी  शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से AK-56 राइफल समेत तीन पिस्टल, 10 गोलियां, 162000 लाख रुपये नगद, फायरिंग में इस्तेमाल गाड़ी, 10 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. एसएसपी सुरेंद्र झा ने बताया कि कांके इलाके में कुछ दिन पहले जमीन कारोबारी बबलू मुंडा पर जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले के पीछे टीपीसी के उग्रवादियों का नाम सामने आया था. घटना के दिन उग्रवादियों ने एक बोलेरो गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बोलेरो का सत्यापन किया गया और मामले की जांच की गई तो पता चला कि बोलेरो कांटा टोली स्थित एक गैरेज में रखा हुआ है. पुलिस गैरेज मालिक के पास पहुंची तो पता चला कि वहां काम करने वाले मैकेनिक इकराम उल अंसारी 29 सितंबर को शादी में जाने की बात बोलकर गाड़ी को लेकर गया था. पुलिस ने इकरामुल को पकड़ा तो पता चला कि इरफान अंसारी के कहने पर उसने गाड़ी लाई थी....

रांची : आज दिनांक 10/10/2021 को युवा दस्ता का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रेस क्लब राँची में आयोजित किया गया

चित्र
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  एसएसपी राँची श्री सुरेंद्र कुमार झा एवं वशिष्ठ अतिथि युवा दस्ता के संस्थापक श्री राजीव रंजन मिश्रा उपस्थित थे ।                                          कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेश गुप्ता छोटू एवं संचालन श्री रजनीश पांडेय ने की एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री मदन साहू ने दिया ।प्रशिक्षण शिविर में श्री दुर्गापूजा मोहत्सव को सफल बनाने के लिए सभी छेत्रिय प्रभारियों ने अपने अपने छेत्रो में होने वाले कठिनाइयों की जानकारी बैठक में सभी लोगो के समक्ष रखी जिसमे मुख्य रूप से यातायात एवं बिजली व्यवस्था के कारण होने वाली परेशानियों से अवगत करवाया ।                                                                     प्रशिक्षण शिविर में एसएसपी राँची ने युवा दस्ता के सदस्यों को कहा कि पिछले वर्ष की तरह...

फेरी वाले के बेटे ने झारखंड कंबाइंड इंजीनियरिंग की परीक्षा में राज्य में पाया प्रथम स्थान

चित्र
रामगढ़ जिले के डाड़ी प्रखंड भवन के समीप रहकर हॉट बाजारों में फेरी करने वाले धनी महतो के पुत्र गुंजन कुमार ने झारखंड कंबाइंड इंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एक्जाम (डीईसीई) लेटरल एंट्री 2021 की परीक्षा में झारखंड में पहला रैंक लाकर प्रखंड का नाम रोशन किया है। गुंजन ने परीक्षा में राज्य में पहला स्थान प्राप्त कर साबित कर दिया कि यदि सच्ची लगन हो तो हर काम संभव है। गुंजन कुमार ने जनरल व ओबीसी दोनों कैटेगरी में नंबर वन रैंक प्राप्त किया है। गुंजन के पिता धनी महतो का डाड़ी प्रखंड भवन के बगल में घर है। वह वहीं पर छोटा-सा दुकान चलाते हैं। साथ ही प्रखंड के कई गांवों के हाट बाजार में फेरी कर कपड़ा बेचने का काम करते हैं। धनी महतो कपड़ा बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इसके बावजूद उन्‍होंने अपने पुत्र को बेहतर शिक्षा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। गुंजन कुमार ने बताया कि उसने मैट्रिक व इंटर साइंस की पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर सिरका से की है।

Breaking News रूस में 23 लोगों को ले जा रहा प्लेन क्रैश, 16 लोगों के मारे जाने की खबर

चित्र
रूस में बड़ा विमान हादसा हुआ है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक इस एयरक्राफ्ट क्रैश में 16 लोगों के मारे जाने की खबर है। न्‍यूज एजेंसी टीएएसएस के मुताबिक 21 पैराशूट गोताखोरों सहित 23 लोगों को ले जा रहा विमान रूस के तातारस्‍तान क्षेत्र के मेनजेलिंस्‍क में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। 23 लोगों में से 7 लोगों को बचा लिया गया है। रूस के आपातकाल मंत्रालय ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि 23 लोगों को ले जा रहा एल-410 विमान स्थानीय समय के मुताबिक सुबह करीब 9:23 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।